2G spectrum scam

नयी दिल्ली : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा आरोपियों को बरी किए जाने के लिए कानूनी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे सीख लेनी चाहिए तथा युद्ध स्तर पर भ्रष्टाचार से लड़ना चाहिए। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले के याचिकाकर्ताओं में शामिल स्वामी ने आज कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा मामले के सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले के खिलाफ सरकार को उच्च न्यायालय में अपील दायर करनी चाहिये।

उन्होंने आरोप लगाया कि मामले को कानून अधिकारियों ने बेपटरी किया। लेकिन सच्चे वकीलों को साथ लेकर इसे वापस पटरी पर लाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री इससे सीख लेंगे। हमें अब युद्ध स्तर पर भ्रष्टाचार से लड़ना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में आरोपी बनाये गये पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक सांसद कनीमोई सहित सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में आज आरोपमुक्त करार दिया है।

LEAVE A REPLY