– एक लाख 23 हजार 100 रुपये के नकली नोट, नकली नोट छापने के उपकरण, एक कार व एक बाइक जब्त
चूरू। जिले में चोरी व नकबजनी की घटनाओं के लिए बनी विशेष टीम ने शनिवार रात सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के कानूता गांव के पास कार एवं मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को 123100 के नकली नोट एवं नकली नोट बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गोपाल जाट पुत्र भंवरलाल (32) निवासी गांव
करसारी थाना खाटू बड़ी जिला नागौर एवं प्रहलाद साघ पुत्र सीताराम स्वामी (24) निवासी गांव धारणा थाना जायल जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में चोरी व नकबजनी की बढ़ती हुई घटनाओं की रोकथाम के लिए उनके कार्यालय से एसआई सुश्री अल्का के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम को सुजानगढ़ क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार चलने की सूचना मिलने पर वह पिछले लंबे समय से इन पर नजर रख रही थी। शनिवार को टीम को सूचना मिली कि आरोपी सुजानगढ़ में नक़ली नोट सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर एसआई अल्का के नेतृत्व में चोरी नकबजनी सेल से कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद, विक्रम, धनाराम, कृष्ण कुमार एवं साइबर सेल के धर्मवीर सिंह की टीम सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कानूता के
पास पहुंची। कार व बाइक पर आ रहे आरोपी गोपाल जाट एवं पहलाद स्वामी को 1 लाख 23 हजार 100 रुपए के नकली नोट एवं नकली बनाने के उपकरण कलर प्रिंटर, स्याही इत्यादि के साथ पकड़ा गया। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध नोडल पुलिस थाना कोतवाली चूरू में मुकदमा दर्ज कराया गया अग्रिम
अनुसंधान थानाधिकारी सुजानगढ़ मनोज मुंड द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY