Padmavati
padmavat-will-not-be-displayed-in-the-state-vasundhara-raje

जयपुर। पदमावती को पदमावत के नाम से रिलीज करने की घोषणा से राजस्थान में माहौल गरमा गया है। राजपूत नेताओं और संगठनों ने पदमावत फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए चेताया है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो उग्र आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य और केन्द्र सरकार की होगी। किसी भी कीमत पर फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। उधर, आज राजपूत नेता गिर्राज सिंह लोटवाड़ा, सुखेदव सिंह गोगामेडी, लोकेन्द्र सिंह कालवी की इस चेतावनी के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने भी फिल्म रिलीज होने की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य में पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। राजे ने कहा है कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्यायभर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं। उनकी मर्यादा को हम किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने देंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने ने गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया को निर्देश भी दिए।

LEAVE A REPLY