Passenger-vehicles

नयी दिल्ली: घरेलू यात्री वाहन बिक्री में अक्तूबर महीने में गिरावट दर्ज की गई। दीपावली, धनतेरस के बाद मांग कमजोर पड़ने के कारण चार महीने में पहली बार इस खंड की बिक्री में गिरावट आई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार यात्री वाहनों की बिक्री घटकर 2,79,837 वाहन रह गई जो कि पिछले साल अक्तूबर महीने में 2,80,677 इकाई रही थी। आलोच्य महीने में कारों की बिक्री 5.32 प्रतिशत घटकर 1,84,666 इकाई रह गई जो कि अक्तूबर 2016 में 1,95,036 इकाई थी। कारों की मासिक बिक्री में इस साल जून के बाद पहली बार गिरावट आई है जबकि इसकी बिक्री 11.24 प्रतिशत घटी थी।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, ‘त्योहारी मौसम बहुत अच्छा हो सकता था लेकिन जरूरी नहीं है कि यह बाजार धारणा को परि​​लक्षित करता हो। यह अस्थायी झटका है … बिक्री में गिरावट बहुत कुछ विनिर्माताओं द्वारा भंडारण में बदलाव की वजह से है।’ उन्होंने कहा कि विनिर्माताओं ने त्योहारी मौसम से पहले जुलाई से सितंबर तक डीलरों के यहां भंडारण किया वहीं अक्तूबर में उन्होंने कम वाहन भेजे। अक्तूबर में कुल वाहन बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 21,62,164 इकाई रह गई जो कि अक्तूबर 2016 में 22,01,489 इकाई रही थी।

यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्तूबर महीने में 9.25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,35,413 वाहन बेचे। हुंदै मोटर की बिक्री इस दौरान 0.86 प्रतिशत घटकर 49,588 इकाई रह गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री अक्तूबर महीने में 5.35 प्रतिशत घटकर 23,413 इकाई व टाटा मोटर्स की बिक्री 3.22 प्रतिशत बढ़कर 18,314 इकाई रही।​ सियाम के आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर महीने में कुल दु​पहिया वाहन बिक्री 2.76 प्रतिशत घटकर 17,50,966 इकाई रही। मोटरसाइकिलों की बिक्री इस दौरान 3.50 प्रतिशत घटकर 11,04,498 इकाई रही।

हीरो मोटोकार्प की बिक्री इस दौरान 3.27 प्रतिशत घटकर 5,40,552 इकाई, बजाज आटो ​की बिक्री मामूली घटकर 2,11,553 इकाई, हीरो मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एचएमएसआई की बिक्री 13.77 प्रतिशत घटकर 1,44,431 इकाई रह गई।

LEAVE A REPLY