Vodafone

मुंबई: प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि सितंबर को समाप्त छमाही में उसका कर पूर्व लाभ 39.2 प्रतिशत घटकर 4,075 करोड़ रुपये गया। कंपनी का कहना है कि आलोच्य अवधि में उसका कारोबार 15.8 प्रतिशत घटकर 19,002 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 22,579 करोड़ रुपये का कारोबार तथा 6,704 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा कमाया था।

कंपनी का कहना है कि रिलायंस जियो व अन्य कंपनियों से मिल रही कड़ी शुल्क प्रतिस्पर्धा, मौसमी असर तथा उच्च जीएसटी दर का असर आलोच्य अवधि में उसके वित्तीय निष्पादन पर पड़ा। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पहली छमाही में उसका सेवा कारोबार 15.8 प्रतिशत घटकर 19,002 करोड़ रुपये जबकि कर पूर्व लाभ 39.2 प्रतिशत घटकर 4075 करोड़ रुपये रह गया।

LEAVE A REPLY