???????????????????????????????????????????????

बर्लिन। यूरोप में पॉर्श कंपनी की 22,000 कारों को बाजार से वापस लेने (रिकॉल) का फैसला किया गया है। संघीय परिवहन मंत्री एलेंक्जेंडर डॉब्रिंडट ने कहा कि तीन लीटर टीडीआई डीजल कैनिन कारों में अवैध उत्सर्जन सॉफ्टवेयर लगे होने की वजह से यह फैसला किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एलेंक्जेंडर ने इस तरह के एसयूवी को लाइसेंस देने के फैसले को वापस ले लिया है ताकि इस तरह के वाहन बाजारों में नहीं आ सकें।

LEAVE A REPLY