जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांवराद में जुटे राजपूत समाज के हजारों-लाखों लोगों का गुस्सा उबाल पर है। राज्य सरकार द्वारा आनन्दपाल के परिजनों और राजपूत संघर्ष समिति की मांगों के संबंध में कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के चलते वहां मौजूद लोगों का सब्र का बांध टूटने लगा है। बड़ी संख्या में लोग डीडवाना रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए और वहां करीब तीन सौ मीटर के ट्रेक को उखाड़ दिया।

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही वहां बने हुए क्वार्टरों में तोडफोड करते हुए आग के हवाले कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व एसटीएफ जवानों ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो आंदोलनकारी उनसे भिड़ गए। बताया जाता है कि लोगों ने कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनसे मारपीट की। कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस जवानों द्वारा पहले लाठियां भांजी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ तो फायरिंग की सूचना है, जिसमें सात लोगों के घायल होने की सूचना है। घायल पुलिसकर्मियों व युवकों को अस्पताल पहुंचाया है। लाडनूं, डीडवाना, चुरु समेत कुछ इलाकों में हाइवे पर जाम की सूचना है। लोगों ने टायर जलाकर रास्ते बाधित कर दिए हैं। अभी भी सांवराद, डीडवाना, लाडनूं और आस-पास के क्षेत्रों में हजारों की तादाद में राजपूत समाज के लोग जुटे हुए हैं। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। कुछेक स्थानों पर पुलिस व आंदोलनकारियों में संघर्ष के हालात हुए हैं। सरकारी वाहनों में आग लगाने की सूचना है। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

LEAVE A REPLY