वाराणसी। राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में राहुल गांधी गुमशुदगी के पोस्टर अभी कुछ दिन पहले ही लगे थे। अब एक ऐसा ही मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणाणी का है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने से प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने पोस्टर हटवा दिए हैं। पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है। ‘वाराणसी सांसद लापता’ वाला पोस्टर शनिवार सुबह कचहरी परिसर की चहारदीवारी पर लगा देखा गया।

शहर के प्रमुख चौक इलाके में भी ऐसे पोस्टर लगे होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। हर इलाके में छानबीन कराई गई। जहां भी विवादित पोस्टर दिखा, उसे तुरंत हटवा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पोस्टर पर एक तरफ पीएम मोदी की फोटो लगी है तो दूसरी तरफ लिखा है ‘जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए’। यह भी लिखा है, ‘2017 मार्च की 4,5 और 6 तारीख को जनता के बीच पूरी ताकत से उन्हें रोड शो एवं अन्य माध्यमों से वोट मांगते हुए वाराणसी में अंतिम बार देखा गया। उसके बाद से अब तक लापता हैं। इनका पता न चलने पर मजबूरन गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराने पर काशीवासी मजबूर होंगे।’ इसके अलावा पोस्टर में निवेदक में किसी के नाम की जगह ‘लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी’ लिखा है।

LEAVE A REPLY