Violence during the non-confidence motion: SP demanded CBI inquiry, MP asked to increase security

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने जौनपुर के खुटहन में पिछले दिनों ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हिंसा फैलाने के आरोप का सामना कर रहे सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई का बचाव किया। साथ ही, अपना दल सांसद कुंवर हरबंश सिंह पर अभियोग दर्ज करने और पूरे प्रकरण की सीबीआई या उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से जांच की मांग की है। सांसद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गत छह नवम्बर को खुटहन ब्लाक की प्रमुख सरजू देवी यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रतापगढ़ से अपना दल के सांसद हरबंश सिंह, उनके बेटे रमेश सिंह और उनके समर्थक असलहों और नकदी से भरे वाहनों से बैरीकेडिंग तोड़कर ब्लाक कार्यालय परिसर में घुस गये। उनके दबाव की वजह से ही अविश्वास प्रस्ताव को पारित घोषित कर दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद के समर्थकों ने ब्लाक कार्यालय के पास गोलियां भी चलायीं। इस दौरान शाहगंज से सपा के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने रोक के बावजूद सांसद के काफिले के ब्लाक कार्यालय परिसर में घुसने को लेकर पुलिस से आपत्ति दर्ज करायी। मगर पुलिस ने सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय विधायक ललई के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कर दिये। संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक वीडियो फुटेज भी दिखाया गया, जिसमें सांसद हरबंश सिंह और विधायक ललई के बीच तकरार के साथ- साथ कुछ लोगों को असलहे के साथ भी देखा गया। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने इस मौके पर मांग की कि इस प्रकरण की सीबीआई या उच्च न्यायालय के किसी सेवारत जज से जांच करायी जाए। साथ ही सांसद हरबंश सिंह और उनके बेटे रमेश सिंह पर मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा विधायक ललई तथा इस मामले में निर्दोष सभी लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लिये जाएं। मालूम हो कि खुटहन ब्लाक के प्रमुख सरयू देवी यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर गत छह नवम्बर को बैठक हो रही थी। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने बीडीसी सदस्यों के काफिले पर पथराव के साथ-साथ हवाई फायरिंग की थी। इस घटना में पुलिस ने पथराव, हवाई फायरिंग, सरकारी काम में बाधा डालने तथा अन्य विभिन्न आरोपों में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, शाहगंज के सपा विधायक पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई तथा बसपा के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसु सहित 11 को नामजद करते हुए 150 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस बीच, सांसद हरिवंश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज लिखे पत्र में खुद को ह्यजेडह्ण श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा अपने बेटे के लिये समुचित हिफाजती बन्दोबस्त करने की मांग की है।

सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में खुटहन विकास खण्ड की प्रमुख के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान खुद पर तथा अपने बेटे रमेश सिंह और बहू नीलम सिंह पर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उस घटना के बाद उनकी तथा उनके बेटे को जान का खतरा है। पत्र में सांसद ने मांग की है कि मौजूदा हालात के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को ह्यएक्सह्य से बढ़ाकर ह्यजेडह्ण श्रेणी किया जाए। साथ ही उनके बेटे को समुचित सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए, जिसके एवज में वह धन चुकाने को भी तैयार हैं। अपना दल केन्द्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी है।

LEAVE A REPLY