जयपुर। राजस्थान के कोटा शहर में एक जूतों के व्यापारी द्वारा तिरंगे के अपमान करने के मामला सामने आया है। व्यापारी महेश द्वारा तिरंगे छपे डिब्बों में जूते बेच रहा था। ग्राहकों ने ऐसे डिब्बे देखे तो ना केवल दुकानदार को लताड़ा बल्कि राष्ट्रध्वज के अपमान को लेकर कोटा के विज्ञान नगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। इस घटना को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है, साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन के लिए चेताया है। स्वामी विवेकानंद नगर कोटा निवासी क्रांति तिवारी व उनके दोस्त कोटा के सिटी माल में जूतों की दुकान पर गए। वहां जूते देख रहे थे तो कुछ डिब्बों पर तिरंगे छपा देखकर दंग रह गए। उन डिब्बों को लेकर दुकानदार व सैल्समैन से बात की तो उन्होंने बताया कि जूते चाइना मेड है और डिब्बे दिल्ली से लाए है। क्रांति तिवाड़ी, अखिलेश शर्मा, गुल मोहम्मद, जोनू सोनी आदि ने तिरंगे छपे डिब्बों पर आपत्ति जताते हुए दुकान मालिक को लताड़ा, साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर डिब्बे जब्त कर लिए, साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ग्राहकों ने तिरंगे के अपमान वाले इन डिब्बों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने भी वीडियो देखा, उसने गुस्सा जाहिर करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

LEAVE A REPLY