Vasundhara raje

माउंट आबू. पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को माउंट आबू पहुंची हैं. आज सुबह उन्होंने एक निजी होटल में पार्टी के कार्यकर्त्ताओं और विभिन्न सामजिक संस्थान के सदस्यों से मुलाक़ात की. इस दौरान जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, जिला महामंत्री जयसिंह, योगेंद्र गोयल सहित भाजपा जिला संगठन के ज्यादातर पदाधिकारियों ने वसुंधरा के दौरे से दुरी बनाई हुई थी. किसान मोर्चा को छोड़कर सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी नदारद रहे. वसुंधरा के दौरे से जिले में भाजपा संगठन में हलचल के साथ गुटबाजी भी नजर आई.
होटल में पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद राजे शक्तिपीठ अर्बुदा देवी मंदिर पहुंचीं. 350 साढ़िंयां चढ़कर वह अर्बुदा माता मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए. इस दौरान राजे के साथ सांसद देवजी पटेल, विधायक जगसीराम, पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी सहित अन्य भाजपा के नेता मौजूद रहे. अर्बुदा देवी मंदिर में मां की पूजा-अर्चना कर साधना की. वसुंधरा राजे बारिश में ही मंदिर से नीचे उतरीं. राजे के दौरे को लेकर जिले में राजनैतिक सरगर्मिया तेज़ हो गईं. वसुंधरा शाम को पांडव भवन, अचलगढ़ महादेव मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगी जिसके बाद शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगी.

LEAVE A REPLY