लखनऊ। यूपी चुनाव के छठें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किए। पीएम मोदी ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद स्थिति साफ हो गई है कि यूपी में भाजपा बहुमत के साथ आएगी। यूपी को सपा,बसपा और कांग्रेस से मुक्ति मिल गई है। पीएम मोदी देवरिया में चुनावी सभा कर रहे थे। मोदी ने किसी का नाम नहीं लेते हुए तंज कसा कि यूपी चुनाव से बुआ भी गई। भतीजा भी गया और भतीजे का नया भी बाहर हो गया है। उन्होंने कहा कि यूपी की हालात अफ्रीका में सहारा के रेगिस्तान जैसे हैं। जहां कुछ भी नहीं है। अखिलेश सरकार की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है। यूपी का भाग्य बदलना है तो सपा-बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी से बाहर निकलना होगा। चुनाव में न तो बागी और ना ही दागी चलना चाहिए। जब मैं सीएम और पीएम नहीं था, तब भी बोलता था कि देश का एक साथ विकास होना चाहिए।

LEAVE A REPLY