– राज्य राजमार्गो को फास्टैग से जोड़ने पर जोर
जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने शुक्रवार को आरएसआरडीसी के चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री जाटव ने झालाना स्थित आरएसआरडीसी परिसर का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने वहां किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी ली। राज्य की टोल नीति में नवाचार लाने के उद्देश्य से जाटव ने स्टेट हाईवे को भी फास्टैग से जोड़ने का सुझाव अधिकारियों को दिया एवं तीन से चार प्रमुख राज्य राजमार्गो पर फास्टैग सुविधा को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चलाने हेतू निर्देश दिए। जाटव ने कहा कि इस सुविधा से सामान्य जन के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।
जाटव ने कहा कि राजस्थान के इंफ्रा स्ट्रक्चर को विकसित करने और राज्य को विकास की अग्रणी श्रेणी में लाने हेतु  पहली प्राथमिकता सड़क एवं भवन की क्वालिटी होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि केन्द्र सरकार की मुंबई कॉरिडोर और अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर परियोजना तक हमारी सड़के जुड़े, जिससे इन्वेस्ट राजस्थान प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। इस दौरान अम्बेड़कर लॉ यूनिवर्सिटी और हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कार्यो की जानकारी देते हुए जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका बजट स्वीकृत कर दिया है। एक की डीपीआर तैयार हो गई है और शीघ्र ही उनका निमार्ण पूर्ण करवाया जायेगा।
इससे पहले आरएसआरडीसी पहुंचने पर पीडब्ल्यूड़ी सचिव चिन्न हरी मीणा और आरएसआरडीसी के एमडी श्री संदीप माथुर ने श्री जाटव का स्वागत किया। माथुर ने उन्हें RSRDC की संरचना और कार्य क्षेत्रों की जानकारी दी। इसके बाद श्री जाटव ने विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण और मरम्मत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश किये। बैठक में आरएसआरडीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY