नई दिल्ली। यूपी भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद भी सीएम का चेहरा तय करने में पार्टी आलाकमान को एक सप्ताह हो गया था। लेकिन यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ को अंतत: एक दिन पहले ही यह पता चल गया था कि यूपी का नया सीएम कौन होगा। उन्होंने योग को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का खुलासा कर दिया। आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे एक दिन पहले ही इस बात का पता चल गया था कि मुझे ही यूपी का सीएम बनाया जा रहा है। हालांकि सीएम की दौड़ में योगी आदित्यनाथ बहुत पीछे थे। सबसे आगे मनोज सिन्हा का नाम चल रहा था। उसके बाद किसी को वरियता मिली तो वे पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे एक दिन पहले ही बताया कि आपको सीएम पद की शपथ लेनी है। उस समय मेरे पास मात्र एक जोड़ी कपड़ा था। समझ नहीं आया उन्हें क्या कहूं? मना करता तो आमजन पलायनवादी बताता। प्रदेश को अपराध, कुशासन, भ्रष्टाचार से मुक्त कराने सरीखी चुनौतियों से निपटने की सोची। वैसे भी हम तो योगी है और कपड़ों का क्या है? कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार की प्रक्रिया पर गौर करें तो देखेंगे कि जैसे मुस्लिम भाई नमाज पढ़ते हैं। उसी के अनुरुप सूर्य नमस्कार है। दोनों ही प्रक्रिया समान है। इसे कभी जोडऩे का प्रयास नहीं किया। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि जो लोग सत्ता में थे, उन्होंने योग में विश्वास न कर भोग में विश्वास किया। व्यायाम शरीर को फिट तो करता है, लेकिन एक समय बाद व्यक्ति शारीरिक मानसिक रुप से कमजोर होता चला जाता है। जबकि योग व्यक्ति को प्रारंभ से लेकर अंत तक स्वस्थ रखता है। इसमें हर क्रिया को चलते फिरते किया जा सकता है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY