मुंबई। राहुल गांधी के करीबी रहे और उनके लिए रणनीति तैयार करने वाले आशीष कुलकर्णी ने राहुल गांधी का साथ छोड़ने के बाद कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली ठीक नहीं है। वहां सिर्फ भाई-भतीजावाद को ही तवज्जो दी जाती है। मजेदार बात यह है कि कांग्रेस पर यह आरोप लगा इस्तीफा देने वाले कुलकर्णी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में ऐसे ही नेताओं के साथ काम किया है जिन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को आगे बढ़ाया। कुलकर्णी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा ।

कड़े शब्दों में लिखे अपने 3 पेज के इस्तीफे में कुलकर्णी ने जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली और संस्कृति पर सवाल उठाए हैं, वहीं कांग्रेस हाईकमान और टॉप लीडरशिप से लेकर पार्टी के सीनियर नेताओं पर भी आरोप लगाए हैं। हालांकि इन सारे आरोपों पर कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आशीष का कहना है कि 2014 से लेकर अब तक कांग्रेस अपनी हार का कारण नहीं समझ पाई है। उनका कहना है कि पार्टी के सीनियर नेता ही राहुल की नेतृत्व क्षमता में कोई भरोसा न होने की धारणा बनाने में जुटे हैं। उल्लेखनीय है कि कुलकर्णी 2009 से वॉर रूम से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY