Yogi Government aims to raise Rs 5 lakh crore investment

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2022 तक प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश आकृष्ट कर रोजगार के 20 लाख अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से अन्य राज्यों में रोड शो के साथ-साथ अगले साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने निवेशक सम्मेलन के जरिये ‘ब्रांड यूपी‘ को बढ़ावा देगी।प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश आने और रोजगार के 20 लाख अवसर पैदा होने की सम्भावना है। हम देश के अनेक राज्यों में रोड शो करेंगे और 21-22 फरवरी को लखनऊ में निवेशकों का शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्भावित निवेशकों को आकर्षित करने के लिये आयोजित होने वाले रोड शो का सिलसिला आगामी आठ दिसम्बर को नयी दिल्ली से शुरू होगा। इसके अलावा बेंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुम्बई तथा कोलकाता में भी ऐसे रोड शो आयोजित किये जाएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निवेशकों को अच्छा संदेश देने के लिये खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 22 दिसम्बर को मुम्बई में रोड-शो कर सकते हैं। राज्य सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण, विनिर्माण, पर्यटन, आईटी निर्माण हब, सौर ऊर्जा समेत 11 क्षेत्रों को चुना है, जिन्हें रोड शो के दौरान मुख्य रूप से रेखांकित किया जाएगा उन्होंने बताया कि निवेशक शिखर सम्मेलन में अमेरिका, कोरिया तथा जापान समेत एक दर्जन से ज्यादा देशों को न्यौता भेजा गया है। राज्य सरकार आगामी एक जनवरी से एकल खिड़की प्रणाली के तहत विभिन्न शासकीय मंजूरियां देने की तैयारी भी कर रही है।पाण्डेय ने बताया कि सरकार ने इस महीने के अंत तक एकल खिड़की मंजूरी पोर्टल तैयार करने के निर्देश भी दिये हैं।

LEAVE A REPLY