जयपुर। डीडवाना के बहुचर्चित जीवनराम गोदारा हत्याकांड के मामले में गैगस्टर आनंदपाल सिंह गिरोह के तीन आरोपियों को डीडवाना की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान आरोपितों के बयान दर्ज किए गए। इस मामले को लेकर आनंदपाल के भाई मंजीतपाल सिंह, संदय पांडे, परवेज अहमद को अजमेर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच में बख्तर बंद गाडिय़ों में डीडवना कोर्ट लाया गया।

इसके बाद सभी आरोपितों को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोदी के समक्ष पेश किया गया। मामले के विशिष्ट लोक अभियोजक रामेश्वर लाल भाकर ने बताया कि पेशी के दौरान न्यायाधीश प्रदीप कुमार मोदी ने आरोपितों से 109 सवाल पूछे। आरोपितों के बयान दर्ज किए गए। हार्डकोर आरोपितों की पेशी के दौरान पुलिस का कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त रहा पेशी के लिए समूचे कोर्ट परिसर में पुलिस के सशस्त्र कमांडो जवान तैनात थे।

LEAVE A REPLY