जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान पुलिस विजन-2030 पुस्तक का विमोचन किया। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में राज्य सरकार निरंतर नवाचार कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 के विजन को लेकर प्रकाशित की गई यह पुस्तक पुलिस को और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने को प्रेरित करेगी। उन्होंने पुस्तक प्रकाशन के लिए गृह विभाग को बधाई दी। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि इस पुस्तक में राजस्थान पुलिस को वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने एवं जनता को बेहतर पुलिसिंग देने के संबंध में विजन प्रस्तुत किया गया है। यह ऎसा दस्तावेज है जो आगामी वर्षों में पुलिस विभाग के व्यापक एवं समग्र विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, जलदाय मंत्री महेश जोशी, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, महानिदेशक पुलिस इंटेलीजेंस उमेश मिश्र, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवे संजय अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना गोविंद गुप्ता, उप महानिरीक्षक कार्मिक गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY