JIO

नयी दिल्ली : 4जी प्रौद्योगिकी आधारित इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो का दबदबा कायम है। सितंबर महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 21.9 एमबीपीएस रही। वहीं इसी दौरान 3जी प्रौद्योगिकी में वोडाफोन के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक 2.9 एमबीपीएस आंकी गई। दूरसंचार नियामक ट्राई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 4जी इंटरनेट में डाउनलोड स्पीड के हिसाब से सितंबर में जहां रिलायंस जियो पहले नंबर पर रही। कंपनी इस खंड में लगातार नौंवे महीने अव्वल है और अगस्त में उसके नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 18.4 एमबीपीएस थी।

आलोच्य महीने में 4जी नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड के हिसाब से वोडाफोन दूसरे स्थान पर रही। उसके नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 8.7 एमबीपीएस, आइडिया के नेटवर्क पर 8.6 व एयरटेल के नेटवर्क पर यह स्पीड 7.5 एमबीपीएस रही। हालांकि आलोच्य महीने में जियो को छोड़कर बाकी तीनों कंपनियों की औसत डाउनलोड स्पीड पूर्व महीने की तुलना में घटी। वहीं सितंबर महीने में 3जी प्रौद्योगिकी के मामले में वोडाफोन के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 2.9 एमबीपीएस, आइडिया के नेटवर्क पर 2.5 एमबीपीएस व एयरटेल के नेटवर्क पर 2.3 एमबीपीएस रही।

LEAVE A REPLY