Lalu: SP leader not suffering from lack of involvement in BJP

बलिया। समाजवादी पार्टी के एक नेता ने आज कहा है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव को भाजपा में शामिल नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। न्यायालय के फ़ैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने आज आरोप लगाया कि लालू भाजपा की साजिश का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये होते तो आज उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने विश्वास जताया कि उच्च न्यायालय से लालू यादव को अवश्य न्याय मिलेगा। इवीएम मशीन एवं गोरखपुर तथा फूलपुर के आगामी उप चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में बसपा के शामिल नहीं होने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा से देश के सौहार्द को गम्भीर खतरा है और गुजरात, उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र की हालिया घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता है कि भाजपा को शिकस्त देने के लिये सभी विपक्षी दल एकजुट हों। उन्होंने कहा कि देश के सौहार्द के लिये बसपा को सपा के साथ हाथ मिलाना चाहिए।

LEAVE A REPLY