चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट का चौथा दिन सोमवार को पच्चीस वर्षीय युवा बल्लेबाज करुण नायर के नाम रहा। वे एक ही मैच में करियर की पहली सेंचुरी को डबल और फिर ट्रिपल सेंचुरी में कन्वर्ट करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए। नायर ने 381 बॉल में 303 रन बनाकर यह कीर्तिमान बनाया है। इस उपलब्धि के साथ ही नायर ने सचिन के 248, लक्ष्मण के 281 और राहुल द्रविड़ के 270 के क्रिकेट करियर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बाद ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। हालांकि इनिंग डिक्लेयर होने के चलते नायर सहवाग का 319 रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए। 303 का स्कोर खड़ा करने वाले नायर ने और भी कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। नायर पहली सेंचुरी को सबसे ज्यादा स्कोर में बदलने वाले दुनियाभर के टेस्ट क्रिकेटरों में तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेटरों में तीसरे बैट्समैन और पहले भारतीय हैं। मेडन सेंचुरी पर हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड सर गैरी सोबर्स के नाम है। उन्होंने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 365 रन बनाए थे। इसके बाद बॉब सिम्प्सन ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए और अब तीसरे नंबर पर नायर का नाम हो गया है, जिन्होंने 303 रन बनाए। कांबली का 23 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा है नायर ने। 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ विनोद कांबली ने पहली सेंचुरी लगाकर 224 रन बनाए थे। वहीं, दिलीप वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1965 में अपनी पहली सेंचुरी को डबल में बदला था। नायर पहले भारतीय बल्लेबाज है, जिन्होंने पहली सेंचुरी को डबल और फिर ट्रिपल तक लेकर गए।

LEAVE A REPLY