At the beginning, after the selection, due to the workload, the rest given to Hardik

नयी दिल्ली। भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या को सत्र में ‘भारी कार्यभार’ के चलते श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिये आज आराम दिया गया हालांकि शुरूआत में टीम में उनका चयन किया गया था । चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प का ऐलान नहीं किया है । बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे चोट लगी है या कार्यभार संबंधी मसला है । पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरूवनंतपुरम में आखिरी टी20 मैच में अपनी ही गेंद पर एक दमदार हिट रोकने के प्रयास में दर्द से कराहते दिखे थे ।

उन्होंने हालांकि वह ओवर पूरा किया था ।विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन से मशविरे के बाद हरफनमौला हार्दिक पंड्या को पहले दो टेस्ट से आराम देने का फैसला किया है ।उनका चयन पहले दो मैचों के लिये हुआ था । हाल ही में उनके भारी कार्यभार को देखते हुए यह फैसला लिया गया ताकि उन्हें किसी तरह की चोट से सुरक्षित रखा जा सके । वह बेंगलूरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनुकूलन सत्र में भाग लेंगे ।’’ जून में चैम्पियंस ट्राफी के बाद से पंड्या ने तीन टेस्ट, 22 वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं । इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया गया कि उनके कार्यभार से बखूबी वाकिफ होते हुए उन्हें पहले ही आराम क्यो नहीं दिया गया । पीटीआई ने जब चयनकर्ता एमएके प्रसाद से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने प्रोटोकाल का हवाला देकर बात करने से इनकार कर दिया ।

LEAVE A REPLY