Modi Satridhan Twitter war
Modi-Shatrughan, Bihari Babu, tweet war

नई दिल्ली। अपने तीखे तेवरों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बचाव में खड़े दिखाई दिए। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि जो कोई भी नेताओं पर आरोप लगाता है वे इस मामले में सबूत भी दें। लिखा कि नकारात्मक राजनीति करने वालों और विपक्षियों द्वारा हमारे नेताओं पर कीचड़ उछालना बहुत हुआ। चाहे अरविंद केजरीवाल की हो, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव या फिर सुशील कुमार मोदी। अब समय आ गया है अपने दावों के साथ सबूत भी पेश करें। ऐसा नहीं कर पाए तो वे अपना पैकअप कर लें। मीडिया को सनसनीखेज खबरें देना अब बंद कर दें। अपने ट्वीट में सिन्हा ने लिखा कि जब तक आपके हाथ में कोई सबूत नहीं हो तब तक किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने भाजपा को एक पारदर्शी व ईमानदार पार्टी बताया। साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि वे अरविंद केजरीवाल की समाज के प्रति प्रतिबद्धता व विश्वसनीयता को लेकर निजी तौर पर सम्मान करते हैं। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा इस तरह से लालू का समर्थन करना बिहार भाजपा के सुशील मोदी को रास नहीं आया। उन्होंने सिन्हा को गद्दार करार देते हुए उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग कर डाली। ट्विटर पर लिखा कि लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश खुद नहीं उतरे, उसके बचाव में भाजपा के शत्रु कूद पड़े। यह जरुरी नहीं कि मशहूर हर शख्स पर ऐतबार ही किया जाए। अच्छा होगा जितनी जल्दी हो ऐसे गद्दारों को बाहर कर दिया जाए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY