NTPC

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2.3 प्रतिशत घटकर 2,438.60 करोड़ रुपये रहा। ब्याज और मूल्य ह्रास पर खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है। एनटीपीसी लि. ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,496.98 करोड़ रुपये था।

बयान के अनुसार आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 19,960.35 करोड़ रुपये रही जो एक वर्ष पूर्व 2016-17 की इसी तिमाही में 19,588.56 करोड़ रुपये थी। कंपनी की मूल्यह्रास लागत 2017-18 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,712.68 करोड़ रुपये रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 1,434.15 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार वित्त लागत आलोच्य तिमाही में बढ़कर 919.47 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 889.83 करोड़ रुपये थी।

एनटीपीसी के अनुसार हालांकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा और यह 5,056.77 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,836.60 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 40,502.28 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 38,809.36 करोड़ रुपये थी।
एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 30 सितंबर 2017 को समाप्त अवधि 51,708 मेगावाट हो गयी जो एक साल पहले 47,228 मेगावाट थी।

LEAVE A REPLY