-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने नौवां सवाल दागा
जयपुर. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने लगातार नौवां सवाल दागा है। पूनिया ने कहा राजस्थान में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। राहुल गांधी प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति कब दिलाएंगे ? पूनिया ने वीडियो संदेश जारी कर कहा आज फिर से मेरा नौवां सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से है। वो यात्रा तो कर रहे हैं लेकिन ये जरूर तय कर लें कि राजस्थान में भ्रष्टाचार का आंकड़ा हर 12 किलोमीटर पर अपनी कहानी कहता है। ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल से लेकर तमाम संस्थाओं ने इस बात को पुख्ता किया है कि राजस्थान देश के अधिकतम भ्रष्ट राज्यों में से एक है। ये बानगी पिछले पूरे 4 साल के पीरियड में दिखी है। मेन्यू कार्ड तक बन गया कि जिस तरह रेस्टोरेंट में अलग-अलग डिशेज के ऑर्डर देंगे। उसी तरह अलग-अलग सरकारी महकमों में कामों की रेट फिक्स है। इसे भी कहीं न कहीं किसी न किसी व्यक्ति ने डायरेक्ट-इनडारेक्ट तौर पर स्वीकार किया है। पूनिया बोले कांग्रेस सरकार के अपने ही मंत्री और विधायक सदन से लेकर सड़क तक चिट्ठी से लेकर जुबान तक कई मौकों पर इस बात को प्रकट करते आए हैं। जीरो टोलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री राजस्थान के इस भ्रष्ट तंत्र को अभी तक नहीं तोड़ पाए। एक बार किसी सामान्य समारोह में उन्होंने पूछा कि क्या तबादलों के लिए रिश्वत देनी पड़ती है तो उधर सामने से आवाज आई ‘हां’ उनको भरोसा नहीं हुआ तो दोबारा मंत्री की मौजूदगी में पूछा। फिर से आवाज आई कि तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं। ये बानगी है। लेकिन खनन से लेकर और आकाश से लेकर पाताल तक राजस्थान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला नहीं हो। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के कुशासन में ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन गया है। राहुल गांधी से मेरा नौवां सवाल ये है कि राजस्थान को भ्रष्टाचार से मुक्ति कब दिलाएंगे? बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पिछले 9 दिन से लगातार राहुल गांधी से सवाल पूछ रहे हैं। उनके सभी सवालों को राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस सरकार नजर अंदाज किए हुए हैं। एक भी सवाल का जवाब अब तक नहीं दिया गया है। राहुल गांधी की 18 दिन की राजस्थान यात्रा के दौरान पूनिया ने रोजाना एक सवाल उनसे पूछने का फैसला लिया है। पूनिया रोजाना एक सवाल पूछ भी रहे हैं। लेकिन प्रदेश कांग्रेस भी उनके सवालों पर जवाब देना उचित नहीं समझ रही है। राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी या सरकार बीजेपी के सवालों को मुद्दा नहीं बनने देना चाहती है। इसलिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के सारे सवाल खाली ही जा रहे हैं। हालांकि पूनिया जनता और मीडिया तक लगातार अपने सवाल पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY