हांगझो. 19वें एशियन गेम्स के 7वें दिन हॉकी में भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पूल-ए के लीग मुकाबले में 10-2 से हराया। कप्तान हरमनप्रीत ने किए 4 गोल दागे। भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 10 गोल किए हैं। चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते, इनमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। स्क्वॉश का गोल्ड के टीम इवेंट में पाकिस्तान को हराकर ही जीता है। भारत के कुल 10 गोल्ड हो गए हैं। भारत अब तक 38 मेडल जीत चुका है। इसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर है। एथलेटिक्स की 10 हजार मीटर रेस में भारतीय धावक कार्तिक कुमार (28:25:38 मिनट) ने सिल्वर और गुलवीर सिंह (28:17.21 मिनट) ब्रॉन्ज जीता। गोल्ड बेहरीन के बिरहनु बलेव (28:13.62 मिनट) ने जीता। मंदीप सिंह ने 8वें और हरमनप्रीत सिंह ने 11वें, 17वें, 33वें और 34वें , सुमित ने 30वें मिनट में वरुण ने 44वें मिनट में, शमशेर सिंह ने 46वें मिनट और एलके उपाध्याय ने 49वें मिनट में गोल दागे हैं। पाकिस्तान की ओर से एमएस खान ने गोल 38वें मिनट में और राणा अवा ने 45वें मिनट में गोल दागा।
हांगझोउ एशियाड में अब भारत के 19 मेडल हो गए हैं। जिनमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज शामिल है।। यह गेम्स के 72 साल के इतिहास में हमारा शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। निशानेबाजों ने 2006 गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा। तब दोहा गेम्स में शूटिंग में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल जीते थे।

LEAVE A REPLY