Rahul Gandhi, pm modi, hatred
Rahul Gandhi, pm modi, hatred

जयपुर। भारतीय वायुसेना की ओर से पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर की गई एयर स्ट्राइक कार्रवाई की सभी दलों ने सराहना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा समिति की बैठक बुलाकर वायुसेना को इसकी बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसे वायुसेना की साहसिक कार्रवाई बताते हुए सलामी दी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके वायुसेना को सलामी दी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वायुसेना को बधाई देते हुए भारतीय वायुसेना के साहस को सलाम किया। कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवज्योत सिंह सिद्धू ने कहा कि लोहा लोहे को काटता है और आग को आग काटती है। आतंकियों का विनाश अनिवार्य है। भारतीय सेना और वायुसेना को सैल्यूट। दूसरे दलों के नेताओं ने भी भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई को साहसिक बताते हुए सेना को बधाई दी है। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पीओके और पाकिस्तानी सीमा के ठिकानों पर जमकर बमबारी की गई।

एक दर्जन से अधिक ठिकानों को नेस्ताबूद कर दिया है। जैश के अल्फा कंट्रोल रुम तीन भी तबाह हो गया है। इस कार्रवाई में जैश के दो सौ से तीन सौ आतंकी मारे जाने की सूचना है। पीओके से लेकर पूरे पाकिस्तान में हडकम्प मच गया। बताया जाता है जैश प्रमुख आतंकी अजहर मसूद पहले ही सुरक्षित ठिकाने भाग गया था। वह पंजाब में छिपा हुआ है। उधर, कार्रवाई के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने केबिनेट मंत्रियों और सेना के अफसरों की बैठक बुलाई है। सीमाओं पर सेना को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY