Aam Aadmi Party

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राजस्थान के पर्यवेक्षक डा कुमार विश्वास ने आज अपने एक दिन के जयपुर दौरे में अनेक राजनीतिक हस्तियों से प्रदेश के ताजा हालात पर चर्चा की। किसानों की माली हालत, महिलाओं की प्रदेश में स्थिति, युवकों की बेराजगारी और आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तासीन भाजपा व कांग्रेस के शिकस्त देने के लिए जनमानस को आंदोलित करने के लिए एकजुटता की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। डा विश्वास ने प्रदेश की वरिष्ठ राजनेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की और आशीर्वाद मांगा। सुमित्रा सिंह ने कहा कि वो दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा कर प्रदेश की राजनीति में अपने अगले कदम का फैसला करेंगी। इस बीच वो 38 किसान संगठनों सहित आम आदमी पार्टी के सहयोग से हो रहे 8 अक्टूबर को अजमेर, 24 अक्टूबर के जोधपुर और 23 दिसंबर को जयपुर में होने वाले विशाल किसान सम्मेलनों में हिस्सा लेंगी और किसानों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आम किसान की आवाज बुलंद करेंगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अनेक नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं जिनसे बातचीत के दौर जारी हैं । खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल और अपने दल से नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक घनश्याम तिवाड़ी के शहर में न होने से प्रस्तावित मुलाकात आगे के लिए स्थगित कर दी गई। जनक्रांति मंच की राष्ट्रीय अध्य़क्ष और शराब मुक्ति आंदोलन चला रही पूजा छाबड़ा से भी सहयोग की संभावनाओं पर डा विश्वास ने चर्चा की ।
किसान बचाओ खेत बचाओ आंदोलन के पंकज धनकड़, अरोड़ वंश के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चलाणा, आदर्श जाट महासभा के अध्यक्ष रामनारायण चौधरी से भी डा विश्वास की मुलाकात हुई ।

आम आदमी पार्टी के अनुसार डा कुमार विश्वास ने जयपुर में अपना आवास ले लिया है । जल्दी ही डा विश्वास अब सपरिवार जयपुर में रहना शुरू करेंगे और आवास से ही चुनावी वार रुम का आपरेशन शुरू करेंगे। दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए जयपुर आगम से पूर्व डॉ कुमार विश्वास का कोटपुतली में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY