Dogs cut

जयपुर। जयपुर में आवारा कुत्ते बेखौफ होकर लोगों को जानलेवा हमले कर रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों को देखकर वे उन पर टूट पड़ते हैं। ऐसे कई मामले रोज सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वैशाली नगर के आॅफिसर्स कैम्पस एक्सटेंशन कॉलोनी में शुक्रवार रात को हुआ है। घर के बाहर खड़ी तीन साल की मासूम बच्ची मीरा मंूड पर गली में घूम रहे आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची को जगह-जगह से नोंच डाला। बच्ची की चीखें सुनकर परिजन और आस-पास के लोग बाहर आए। बमुश्किल कुत्तों के बीच में से बच्ची को बचाया।

कुत्तों के नोंचने से बच्ची के हाथ, मुंह, पीठ, पैर पर कई जख्म हो गए। उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी गंभीर स्थिति है। इस संबंध में बच्ची के पिता ने नगर निगम और वैशाली नगर थाने में शिकायत दी है। जयपुर नगर निगम की लापरवाही से शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। निगम प्रशासन कुत्तों, गायों और सांडों को पकड़ने में विफल हो रहा है। कुत्तों की नसबंदी भी नहीं की जा रही है, जिससे इनकी तादाद काफी बढ़ गई है। गाड़ियों के पीछे भागना और लोगों को काटने की घटनाएं रोज होने लगी है। छोटे बच्चों को देखते ही काटने भागते हैं। कुछ महीनों में बच्चों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

LEAVE A REPLY