Bribe-trap-case

– एसीबी कोर्ट ने 25 मई को प्रगति रिपोर्ट देने को कहा
जयपुर। नर्सिंग कॉलेज की मान्यता दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेने और लेन-देन के वायरल आॅडियो में मंत्री पुत्र व अन्य लोगों के फंसने के मामले में एसीबी ने परिवाद दर्ज कर लिया है। मामले में अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। एसीबी ने यह रिपोर्ट भ्रष्टाचार मामलात की विशेष अदालत में पेश की है। एसीबी के इस जवाब पर कोर्ट ने अनुसंधान अधिकारी को 25 मई तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। एसीबी ने भ्रष्टाचार मामलात की विशेष अदालत के जज बलजीत सिंह के यहां पेश रिपोर्ट में बताया कि मामले में परिवाद दर्ज कर लिया है। इस परिवाद की जांच की जा रही है।

इस संबंध में परिवादी शंकर लाल गुर्जर ने 17 मार्च को अदालत में परिवाद पेश किया था। परिवादी के एडवोकेट आदित्य जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल आॅडियो में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ के बेटे विवेक सराफ नर्सिंग कॉलेज की मान्यता दिलाने के नाम पर लेन-देन की बात कर रहे हैं। परिवाद में विवेक सराफ, अजय असवाल, गोविन्द शर्मा, शिवपाल यादव समेत अन्य पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY