Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI
Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI
  • सीबीआई के एएसपी वी.के.शुक्ला के नेतृत्व में सीबीआई टीम चुरु के मालासार गांव में एनकाउंटर स्थल का मुआयना किया.

जयपुर। केन्द्रीय अंवेषण बयूरो (सीबीआई) की टीम गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर के अनुसंधान के लिए राजस्थान आई हुई है। एएसपी वी.के.शुक्ला के नेतृत्व में सीबीआई टीम चुरु के मालासार गांव में श्रवण सिंह के फार्म हाउस पर भी गई, जहां आनन्दपाल का एनकाउंटर हुआ था। टीम ने एनकाउंटर स्थल, श्रवण सिंह के मकान, आनन्दपाल के ठहरने वाले कमरे, छत और सीढिय़ों का बारीकि से मौका मुआयना किया, साथ ही श्रवण सिंह और उनके परिजनों से भी पूछताछ की है। सीबीआई ने गैंगस्टर आनन्दपाल के एनकाउंटर के साथ सांवराद में हुई हिंसा और गोली से मरे सुरेन्द्र सिंह की मौत में दर्ज प्राथमिकियों की भी जांच कर रही है। सीबीआई आनन्दपाल एनकाउंटर टीम में शामिल पुलिस अफसरों, कमांडो और राजस्थान पुलिस के अफसरों से पूछताछ करेगी।

सुरेन्द्र सिंह की मौत किसकी गोली से हुई , उस बारे में भी पुलिस पडताल करेगी। सांवराद हिंसा मामले के नामजद आरोपियों से भी पडताल करेगी। इसके अलावा सीबीआई आनन्दपाल के भाईयों विक्की और देवेंद्र सिंह के बयान लेगी। बताया जाता है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही आनन्दपाल के ठिकाने के बारे में पता चला था । एनकाउंटर स्थल के मौका मुआयना के बाद सीबीआई टीम दिल्ली रवाना हो गई है। जल्द ही टीम फिर से आकर अनुसंधान का दायरा बढाएगी। गौरतलब है कि 24 जून, 2017 को मालासर में एसओजी और राजस्थान पुलिस ने श्रवण सिंह के फार्म हाउस की घेराबंदी करके वहां छिपे आनन्दपाल सिंह को सरेण्डर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आनन्दपाल सिंह मारा गया।

LEAVE A REPLY