deepika padukone

मुंबई। मुंबई की पाली हिल हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों का कहना है कि ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पार्किंग में जगह के विवाद को लेकर उन लोगों पर केस करने की धमकी दी थी। दीपिका पहले यहीं पर रहती थीं लेकिन 2011 में वह अपने प्रभादेवी आवास पर शिफ्ट हो गईं। हमारे सहयोगी अखबार मिरर को पता चला है कि दीपिका किस तरह पार्किंग स्पेस को लेकर पाली हिल के सोसायटी मेंबर्स से भिड़ गई थीं, जिसे लॉटरी सिस्टम के जरिए अलॉट किया गया था। सोसायटी ने उस स्पेस को यह दलील देते हुए एक दूसरे रेजिडेंट को दे दिया कि दीपिका का यहां अधिग्रहण खत्म हो गया है क्योंकि उनका फ्लैट 8 महीने से खाली है।

उसी सोसायटी में रहने वाले पाली हिल रेजिडेंट असोसिएशन के सेक्रटरी मधु पोपलई के मुताबिक, ’25 साल पहले लॉटरी सिस्टम स्थापित किया गया और नियम सबके लिए एक समान है। लेकिन नियम से दीपिका को परेशानी हो रही थी और उन्होंने मैनेजिंग कमिटी पर केस करने की धमकी दी।’ पोपलई ने आगे कहा, ‘दीपिका के यहां किराएदार के लिए 8 महीनों से जगह खाली थी जिसे सिर्फ तीन लोगों के लिए ही आरक्षित किया जा सकता है। लॉटरी के बाद इसे दूसरे रेजिडेंट को दे दिया गया।

वहीं, सोसायटी के एक दूसरे सूत्र ने बताया कि बिल्डिंग मैनेजमेंट कई साल से दीपिका को परेशान कर रहा है क्योंकि वह सिलेब्रिटी हैं। कुछ मेंबर्स ने बिना नोटिस के मुख्य पार्किंग स्थल को हटा दिया जो 10 साल से दीपिका का था। जब वह दूसरे दिन पाली हिल पहुंची और अपनी कार पार्क करनी चाही तो वह सारी चीजें जानकर हैरान रह गईं क्योंकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने इस बारे में जिम्मेदारों से बात की तो उन्हें बताया गया कि अगर वह हमेशा व्यस्त है और ट्रैवल कर रही हैं तो मैनेजमेंट कुछ नहीं कर सकता।

 

LEAVE A REPLY