Bijayanagar-Jana Dalal-Chief Minister Vasundhara Raje
Bijayanagar-Jana Dalal-Chief Minister Vasundhara Raje

जयपुरए । मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है कि उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एवं अन्य संसाधनों का वितरण समय पर हो। इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को सीकर जिले के खण्डेला विधानसभा क्षेत्र के संतोषपुरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राजे ने अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल श्री जेसी महान्ति को निर्देश दिए कि जल्द ही जिलावार शिविर आयोजित कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाए तथा खिलाड़ियों को आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जाए। उन्होंने खेल मैदानों से अतिक्रमण हटाकर वहां आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।

खण्डेला एसडीओ दो दिन रींगस में कैंप कोर्ट लगाएंगेमुख्यमंत्री को लोगों ने राजस्व मामलों की सुनवाई में हो रही परेशानी का जिक्र किया तो मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी खण्डेला सप्ताह में दो दिन रींगस में कैम्प कर राजस्व मामलों की सुनवाई करें।

रींगस ट्रोमा सेन्टर का शिलान्यास को जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने रींगस में ट्रोमा सेन्टर के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। इस पर राजे ने 15 अप्रैल को ट्रोमा सेन्टर का शिलान्यास करने के निर्देश दिए।दादिया रामपुर से बधाल तक बनेगी सड़क राजे ने दादिया रामपुर से बधाल तक सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

भैरास से पन्यावास सड़क निर्माण के लिए ली जाएंगी क्लियरेंस उन्होंने भैरास से पन्यावास तक वन क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग से स्वीकृति की प्रक्रिया लेने के भी निर्देश दिएए ताकि इस सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग से क्लियरेंस मिल सकें और इसका निर्माण शीघ्र शुरू हो सके।

पेयजल परियोजना शीघ्र पूरी करेंमुख्यमंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि रींगस में 5 करोड़ रूपए की पेयजल परियोजना को शीघ्र पूरा करें। इस परियोजना के तहत दो ट्यूबवैलए दो ऑवर हैड पानी की टंकी और 25 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि पेयजल पाइपलाइनों में हो रहे लीकेज को जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि पानी की बर्बादी न हो। इसके लिए जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

अस्पताल से अतिक्रमण हटाएंराजे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांवट में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पटवारी का बास गांव में चारागाह भूमि पर बने मकानों के एवज में सिवायचक भूमि से चारागाह भूमि का डायवर्जन करने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

LEAVE A REPLY