Vasundhara raje

सीकर/जयपुर,। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान को एक सूत्र में बांधे रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। प्रदेश को उन्नत और खुशहाल बनाने के लिए आवश्यक है कि हम सब मिलजुल कर रहें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने हित साधने के लिए लोगों को जाति व धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम करते हैं, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आकर हमें ऐसा राजस्थान बनाना है, जो ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट हो, एक सुर में बोले और जहां सभी 36 कौमें एक साथ रहें। उन्होंने कहा कि हम चाहे विकास पर कितना भी पैसा खर्च कर दें लेकिन समाज में आपसी फूट रहेगी तो राजस्थान कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता।

राजे शनिवार को सीकर जिले के नीमकाथाना में शहीद सुनील कुमार यादव की प्रतिमा के अनावरण तथा 140 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती शूरवीरों की जननी है। यहां के कण-कण में शौर्य बसा हुआ है। राजस्थान आपको एक पल के लिए भी भूला नहीं राजे ने कहा कि शहीदों ने हमारे कल के लिए अपने को न्यौछावर कर दिया। हमारी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। हमें उनके हर दुख-दर्द का एहसास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान शहीदों की कुर्बानी और उनके परिवार के त्याग को एक पल के लिए भी नहीं भूला है। शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी राजे ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र के पीने के पानी की समस्या का स्थाई रूप से समाधान करने के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की लागत से ताजेवाला हैड से यमुना का पानी राजस्थान लाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं।

इससे प्रदेश के चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। परियोजना से सीकर जिले के सभी 800 गांव लाभान्वित होंगे। हम एक ही प्रोजेक्ट के नाम पर चार-चार चुनाव नहीं लड़ते राजे ने कहा कि हम विकास के नाम पर राजनीति नहीं करते और न ही हम एक ही परियोजना के नाम पर चार-चार चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एक परियोजना को पूरा करने का झांसा देकर चार-चार चुनाव लड़ लेते हंै और जनता परियोजना से लाभान्वित होने का इंतजार करती रहती है। लेकिन हमारी सरकार जो काम हाथ में लेती है उसको पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ समय पर पूरा करती है। सीकर जिले के विकास के लिए हमने दिये 6300 करोड़ राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने सीकर जिले के विकास के लिए चार साल में 6300 करोड़ रूपये स्वीकृत किये, जबकि पिछली सरकार के पांच साल में केवल 2 हजार करोड़ रूपये खर्च हुए।

इसी तरह नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में हमने चार वर्ष में 534 करोड़ रूपये स्वीकृत किये, जबकि पिछली सरकार ने केवल 250 करोड़ रूपये खर्च किये।  इससे पहले श्रीमती राजे ने 140 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।वीरांगनाओं का किया सम्मान  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद गनर सुनील कुमार यादव की वीरांगना  कांता देवी और उनकी माताजी  विमला देवी को शाॅल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने दो अन्य वीरांगनाओं  प्रेम यादव पत्नी शहीद जेपी यादव और  कविता सामोता पत्नी शहीद होशियार सिंह सामोता का भी अभिनंदन किया।   इस अवसर पर राजस्थान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजौर, सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती, सैनिक कल्याण निदेशक पूर्व ब्रिगेडियर श्री करण सिंह, पूर्व विधायक श्री फूलचंद गुर्जर, सदस्य शहीद सम्मान यात्रा कर्नल श्री जगदेव सिंह, मेजर श्री घनश्याम सिंह सहित शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक अधिकरी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। ये हुए लोकार्पण और शिलान्यास

लोकार्पण/उद्घाटन लागत (करोड़ रूपये)  1ण् शहरी गौरव पथ नगरपालिका, नीमकाथाना 2ण्50 2ण् पुनर्गठित शहरी जलप्रदाय योजना, नीमकाथाना 32ण्69 3ण् रेलवे ओवर ब्रिज नीमकाथाना 29ण्53 शिलान्यास1ण् पाटन-डावला-बिहारीपुर-गांवली सड़क चैड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण 39ण्21 2ण् नीमकाथाना-पुराणाबास-चक मंढोली सड़क का अपग्रेडेषन कार्य 3ण्77 3ण् पाटन से मोठुका सड़क का अपग्रेडेषन कार्य 3ण्50 4ण् मावण्डा-निजामपुर सड़क 19ण्24 5ण् कोटपुतली-सीकर-कुचामन रोड पाटन कस्बे तक 1ण्80 6ण् शाहपुरा-चिड़ावा रोड (सिरोही नदी से आरओबी नीमकाथाना का भाग) 1ण्00 7ण् सम्पर्क सड़क मीणा की नांगल 1ण्85 8ण् 33 केवी सब स्टेशन खेतड़ी मोड़, नीमकाथाना 3ण्25 9ण् गजानन्द मोदी राज.उ.मा. विद्यालय खेल स्टेडियम का निर्माण 1ण्00 कुल 139.34 करोड़ रूपये

 

LEAVE A REPLY