chief-minister-vasundhara-raje-reviewed-the-preparations-for-the-festival-of-education

जयपुर.नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक( कैग) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान में करीब एक दर्जन विभाग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा2016-17 के बजट भाषण में घोषित विभिन्न महत्वाकांक्षी पहलों को तत्परता से लागू करने में नाकाम रहे हैं। राजस्थान विधानसभा में पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार कम से कम सात विभागों ने 2016-17 में घोषित मुख्यमंत्रीकी प्रमुख परियोजनाओं और पहलों पर कोई राशि नहीं खर्च की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बाद की कार्रवाई की धीमी रफ्तार और कार्य शुरू करने में शिथिलता मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पहलों की निगरानी और अनुपालन में कमी के संकेतक हैं। रिपोर्ट के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग तथा जल संसाधन विभाग में भी बाद की कार्रवाई की धीमी रफ्तार देखी गयी।

LEAVE A REPLY