57/5000 myoojik bonaanja kee mahaphil mein chhaaya sur aur sanvedana ka sangam

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर तथा कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के 21वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बिड़ला आॅडिटोरियम में फिल्मी गीतों की महफिल म्यूजिक बोनान्जा सजाई गई। म्यूजिक नोस्टाल्जिया ग्रुप के सहयोग से आयोजित की गई इस गीत-संगीत संध्या में उपस्थितजनों को सुर और संवेदना का संगम नजर आया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन आईएएस, संजीव सिंह आईआरएस, हॉस्पिटल के अध्यक्ष नवरत्न कोठारी, कैंसर केयर की अध्यक्ष अनिला कोठारी, हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर जनरल एस.सी. पारीक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निधि पाटनी, म्यूजिक नोस्टाल्जिया ग्रुप की ओर से संयोजक अनिल खण्डेलवाल सीए, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अमित अग्रवाल, डॉ. जितेन्द्र मक्कड़, मुकेश मनवीर सिंह, संजय अग्रवाल सहित शहर के अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।
सर्वप्रथम डॉ. निधि पाटनी ने म्यूजिक नोस्टाल्जिया का परिचय दिया। इसके बाद डॉक्टर्स के ग्रुप की ओर सेएक कैंसर सरवाइवर के जीवन की कहानी की मंच पर प्रभावी प्रस्तुति दी गई। इसके बाद प्रख्यात गायिका राजश्री सेमन्त-संजय शर्मा के संगीत संयोजन में गीत-संगीत प्रस्तुतियों का दौर प्रारम्भ हुआ जिसमें राजश्री सेमन्त ने ह्यह्यघड़ी घड़ी मोरा दिल धड़के पेश किया।

युगल फिल्मी गीतों के सफर में प्रसिद्ध गायिका वीणा मोदानी-संजय शर्मा ने आंखों में काजल है, जय शर्मा एडवोकेट-ममता झा ने मेरा प्यार भी तू है, गौरव-दीपशिखा जैन ने आप यूं ही अगर हमसे मिलते रहे, राजश्री सेमन्त-संजय रायजादा ने ह्यह्यछोड़ कर तेरा प्यार का दामन, अभिनव खण्डेलवाल-नीलम शर्मा ने जादू है तेरा ही जादू, प्रमोद गोयल-ममता झा ने दिल के गिरह खोल दो, किशोर सरावगी-गीतिका चतुवेर्दी ने इब्तिदा ए इश्क में हम, किरण भामरी-संध्या अग्रवाल ने ले के पहला पहला प्यार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को परवान चढ़ाते हुए युवा गायक अभिनव खण्डेलवाल ने नए जमाने के गीत मेरा चांद मुझे आया है नजर, सुरेश चावला ने तड़प तड़प के इस दिल से प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं। फिल्मी गीतों की एकल प्रस्तुततियों की कड़ी में गायक अपूर्व शर्मा ने ह्यह्यओ दिलबर जानिए, वीणा मोदानी ने झुमका गिरा रे, डॉ. जितेन्द्र मक्कड़ ने मैं कहीं कवि न बन जाऊं, हर्षित मोदानी ने याद आ रहा है तेरा प्यार एवं सखी सेमन्त ने जीवन के दिन छोटे सही आदि पेश कर श्रोताओं की वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि पाटनी की पुस्तक रेडियोथैरेपी और आप का विमोचन किया गया। इस दौरान म्यूजिक नोस्टाल्जिया मेम्बर्स की ओर से कैंसर रोगियों की आर्थिक सहायता के लिए 11 लाख रुपए की राशि स्पॉन्सर की गई।

LEAVE A REPLY