congress-does-not-implement-seventh-pay-scales-says-pratap-singh-khadriwas
congress-does-not-implement-seventh-pay-scales-says-pratap-singh-khadriwas

सिविल लाईन्स और बनीपार्क ब्लाॅक कांग्रेस की मिटिंग में बूथ वाईज आंदोलन करने का लिया निर्णय।
जयपुर.सिविल लाईन्स और बनीपार्क ब्लाॅक कांगे्रस की मिटिंग जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में अभिन्नदन सामुदायिक केन्द्र सुभाष नगर में सम्पन्न हुई। मिटिंग में जयपुर के जिला समन्वयक-डाॅ जितेन्द्र सिंह, सिविल लाईन्स विधानसभा समन्वयक-विजय लक्ष्मी विषनोई, बीआरओ-षक्ति सिंह एवं बृजराज कृष्ण उपाध्याय, ब्लाॅक अध्यक्ष-मनोज मुदगल, पार्षद-लक्ष्मणदास मोरानी, मुनेष कुमारी एवं खातुन बानो, कांग्रेस नेता-संगीता गर्ग, सुधीर पारीक, भवानी षंकर माली, विकास कौल, विमल यादव आदि उपस्थित थे।

मिटिंग में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता षामिल हुये। मिटिंग में कांग्रेस कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के सभी 1857 बूथांे पर कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर चुकी है, जल्दी ही इन बूथ कार्यकर्ताओं के 1857 बूथों पर जयपुर की जनता की समस्याओं को लेकर बूथ स्तर पर धरने-प्रदर्षन और नागरिक सम्मेनल किये जायेंगे। जिसमें इन बूथों पर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता से जन समस्याऐं एकत्रित करके बूथ वाईज जन समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस आंदोलन करेगी।

पूर्व मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस पार्टी एतिहासिक धरने प्रदर्षन कर रही है इससे पूरे प्रदेष में अच्छा संदेष जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूती से बूथों पर जन समस्याओं के समाधान के लिए डटे रहना है। इस अवसर पर कार्यकताओं को जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री- डाॅ. जितेन्द्र सिंह, विधानसभा समन्वयक-विजय लक्ष्मी विष्नोई, बीआरओ षक्ति ंिसह एवं बृज राज कृष्ण उपाध्याय और ब्लाॅक अध्यक्ष-मनोज मुदगल, जिला महासचिव- विकास कौल, सुधीर पारीक, लतीफ खांन, दीनु खांन, अविनाष कौषिक आदि ने भी सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY