मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
युवाओं को बेरोजगारी के दंश से मुक्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए एक फरवरी, 2019 से शुरू हुई। पुरुष बेरोजगारों को 3,000 रुपये एवं महिला, विशेष योग्यजन एवं ट्रांसजेंडर को 3500 रूपये प्रतिमाह अधिकतम दो वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का प्रावधान है। पात्र बेरोजगार युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिलवाकर विभिन्न विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन इंटर्नशिप करवायी जायेगी फरवरी, 2019 से अब तब 2.59 लाख स्नातक (पात्र) बेरोजगारों को 1,216 करोड़ रूपये बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा चूका है।

LEAVE A REPLY