Donald Trump

नई दिल्ली। सीरिया में सामने आए भीषण नरसंहार के बाद अमेरिका ने सैन्य ताकत दिखाई ही दी। अमेरिका ने सीरिया में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीरियाई एयरबेस पर 50 क्रूज मिसाइलें दागी। इस हमले की एक सैन्य अधिकारी बकायदा पुष्टि भी की। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह पहली बड़ी सैन्य कार्रवाई है। गौरतलब है कि हाल ही सीरिया में सरकार द्वारा किए गए हमले के दौरान 80 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें अधिकांशत: बच्चे थे। बाद में सामने आया कि केमिकल अटैक था। अभी तक इराक, यमन और सीरिया में जिन ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा था। उनमें सीधे अमेरिकी सैन्य प्रशासन की निगरानी थी। अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर टॉकहॉम मिसाइले दागी। इधर अमेरिका का यह हमला अपने दुश्मनों को सीधे चेतावनी देना भी था। जिसके तहत ट्रंप ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अमेरिका में अब पूरी तरह कमर कस चुके हैं और अपने शत्रुओं को बिना मौका गवाएं जवाब दे सकते हैं। इसी क्रम में अमेरिका ने इन हमलों के जरिए उत्तरी कोरियाई तानाशाह व इरान को भी संकेत दिया है। इधर ट्रंप ने मिसाइल हमला करने से पूर्व सीरिया को रासायनिक हमले का जिम्मेदार ठहराया था। अमेरिका ने हमला करने से पूर्व रुस को इसकी जानकारी दी और कहा कि जिन इलाकों में रुसी सेना है, उन इलाकों में यह हमले नहीं होंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY