जयपुर। कपड़ा मार्केट के लिए जयपुर में विख्यात सीकर हाउस कपड़ा मार्केट में स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग गोल्डन टावर इमारत का एक हिस्सा ढह गया। ढहा हुआ हिस्सा पास की सड़क पर गिरा, गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। इमारत ढहने से किसी के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि ढहा हिस्सा सड़क के नजदीक बिजली तारों पर गिरा, जिससे जोर के धमाके हुए। बिजली तार टूटने का अंदेशा है। क्षेत्र में बिजली चली गई। बताया जा रहा है कि नौ मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग गोल्डन टावर को तोड़ा जा रहा था। टावर की दुकानें नहीं बिकने के कारण दो महीने से इसमें तोडफ़ोड चल रही थी। इसकी जगह पर नए सिरे से कॉमर्शिय बिल्डिंग की प्लानिंग है। चार-पांच मंजिला इमारत को बुलडोजर व दूसरे संसाधनों से ढहा दी गई थी। सड़क किनारे एक हिस्से को ढहाने के लिए सुबह से ही बुलडोजर लगा हुआ था। दोपहर तीन बजे बुलडोजर ने जैसे ही दीवार पर ढहाना शुरु किया तो एक हिस्सा दीवार के सहारे खड़े टीनशेड और बल्ली फंटों पर आ गिरा, जो धमाके की आवाज के साथ सड़क की तरफ गिरा। मलबा व टीनशेड, बल्ली फंटे बिजली तारों पर गिरे, जिससे चिंगारी व तेज धमाके से इलाका गूंज उठा। लोग घरों से बाहर आ गए। कपड़ा मार्केट के व्यापारी भी वहां पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची। हालांकि हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

– जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY