Four years later, the Minister reached the Municipal Corporation to hide the failures: Khatriyavas

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछले चार वर्षो से जयपुर की जनता राज्य सरकार, नगर निगम और जेडीए की अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार के कारण विकास को तरस रही है। जयपुर की ऐसी कोई कॉलोनी नहीं है, जहां सडकों के खड्डो के कारण दुर्घटना से मौत नहीं हुई हो। पिछले चार वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में खडडो के कारण सैकडों लोगों की मौत हो गई, अनेकों घायल हो गये। आज भी नगर निगम सफाई और विकास कार्यों को छोड़कर, सिर्फ भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगा हुआ है। अब जब राजस्थान में चुनाव आचार संहिता लगने में सिर्फ आठ माह रह गये है, तब मंत्री अरूण चतुवेर्दी नगर निगम में जाकर अपनी असफलताओं को छुपाने के लिये, काम नहीं होने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। चार वर्षों से मंत्री, मेयर, सरकार के लोग सो रहे थे, अब जब जनता बैनर लगाकर मंत्रीयों को चेतावनी देने लगी तो मंत्री अधिकारियों पर अपनी गलतियां डालकर जनता के आक्रोश से बचना चाहते हैं। पिछले चार वर्षों में राजस्थान का नंबर 1 विधानसभा क्षेत्र सिविल लाईन्स विकास के अभाव में सबसे पीछे आकर खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने जयपुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की मांग को लेकर पदयात्राऐं निकालकर संघर्ष के जरिये अनेकों सडके बनवाई, इसी कडी में कांग्रेस के 24 घंटे के अल्टीमेटम के दबाव में झखोरेश्वर मार्ग, बनीपार्क की सड़क भी सरकार ने बनाना शुरु कर दिया। यह जन-संघर्ष की जीत है।

खाचरियावास ने कहा कि नगर निगम में भाजपा बोर्ड को बने तीन वर्ष हो गये, इन तीन वर्षों में नगर निगम सिर्फ भ्रष्टाचार का अडडा बना हुआ है। वीबीजी कंपनी ने सफाई का ठेका सात अन्य कंपनियों को सबलेट कर दिया, इन सात कंपनियों ने नीचे रिसबलेट कर दिया, लगातार वीबीजी कंपनी मेयर और मंत्री मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, एलईडी लाईट में घोटाला हुआ, पशु पकड़ने के टेण्डर में घोटाला हुआ, सफाई के नाम पर वीबीजी कंपनी का घोटाला, नगर निगम में लगातार घोटाले हो रहे हैं। नगर निगम के भ्रष्टाचार के तीन वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस के सभी पार्षद नगर निगम के तीन साल-सिर्फ हुआ भ्रष्टाचार के नारे के साथ नगर निगम मुख्यालय पर धरना देकर, नगर निगम के भ्रष्टाचार की पोल खोलेगें।  खाचरियावास ने कहा कि जयपुर में अवैध निमार्णों के लिये भाजपा प्रदेषाध्यक्ष अशोक परनामी नगर निगम मेयर जिम्मेदार हैं क्योंकि मेयर और भाजपा के नेताओं की मिलीभगत से पूरे जयपुर में अवैध निर्माण हो रहे हैं, नगर निगम में बिल्डिंग प्लान कमेटी पिछले एक वर्ष से नहीं है, इसके बावजूद अवैध निमार्णों की जयपुर में बाढ़ आई हुई है, यह सब भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम है। आज पार्षद दल की मीटिंग खाचरियावास हाउस में सम्पन्न हुई। मीटिंग में जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ पार्षद दल के उपनेता-धर्मसिंह सिंघानिया, उमरदराज, मंजू शर्मा, लक्ष्मणदास मोरानी, सुमन गुर्जर, मुनेश कुमारी, कमल वाल्मिकी, मुकेश शर्मा, रमेश बैरवा, मो. शफीक, बजरंग कुमावत, कजोडमल सैनी, डॉ. नाहिद अख्तर, खातून बानो, इकरामुदीन, मुकेश छापोला, महासचिव-मनोज मुदगल, विमल यादव सहित कांग्रेस के सभी पार्षद उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY