जयपुर। अलवर जिले के टपूकड़ा थाने में कार्यरत सिपाही उदयसिंह यादव की उसी थाने में तत्कालीन एएसआई कंवर सिंह निवासी शाहजहांपुर के पिस्टल से गोली चलाकर हत्या करने के मामले में सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर कंवर सिंह के खिलाफ सीबीआई कैसेज की निचली अदालत में चालान पेश किया। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कंवर सिंह को धारा 3०4 ए, 218 का आरोपी माना है। एसीजेएम बलदेव राज बेनीवाल ने प्रसंज्ञान पर बहस के लिए 29 मई की अगली तारीख दी है। सीबीआई ने तत्कालीन थानाधिकारी सरदार सिंह को क्लीन चिट दी. अभय सिंह ने एएसपी भिवाड़ी को रिपोर्ट दी थी कि उसके भाई हैड कांस्टेबल उदयसिंह यादव की रंजिशवंश हत्या करने के लिए एसएचओ ने एक टीम को नाकाबंदी के लिए भ्ोजा और वहां कंवर सिंह एएसआई ने भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। जांच किशनगढ़वास के तत्कालीन सीओ नरेश मीणा को दी गई। कोई कार्यवाही नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई। 8 अप्रैल,2015 को हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
– जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY