चेन्नई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद थियटरों में मूवी के पहले राष्ट्रगान शुरु हो गया है, वहीं राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के मामले भी सामने आने लगे हैं। चेन्नई के एक सिनेमाहॉल में भी ऐसी ही एक घटना हुई। फिल्म शुरु होने से पहले राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान आठ छात्रों के एक समूह को छोड़कर सभी दर्शक खड़े होकर राष्ट्रगान गाने लगे। समूह में शामिल छात्र खड़े नहीं हुए और इस दौरान सेल्फी भी लेते रहे। समूह में चार लड़के और चार लड़कियां थीं। इंटरवल के दौरान इस समूह के पीछे बैठे लोगों ने उनसे नेशनल एंथम के दौरान खड़े नहीं होने की वजह पूछी। कुछ देर बाद इनमें बहस होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान विजय कुमार नाम के एक आरोपी ने एक छात्र से मारपीट की। विजय के साथ भी काफी दर्शक थे। थियेटर के सुरक्षा स्टाफ से मदद मांगी। लेकिन स्टाफ ने उन्हें थिएटर छोड़कर जाने को कहा। इसके बाद स्टूडेंट्स ने इंटरवल के बाद थिएटर छोड़ दिया। बाहर भी इस समूह के साथ विजय और उसके साथियों ने कथित तौर पर बदसलूकी की। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में सात स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। हालांकि मारपीट के आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 नवंबर को ऐतिहासिक फैसला दिया था कि देशभर के सभी सिनेमा हॉलों में मूवी शुरू होने से पहले राष्ट्रगान जरूर बजेगा। इस दौरान स्क्रीन पर तिरंगा नजर आना चाहिए और राष्ट्रगान के सम्मान में वहां मौजूद सभी दर्शकों को खड़ा होना आवश्यक है। जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने अपने फैसले में यह भी कहा कि राष्ट्रगान के दौरान सिनेमा हॉल के गेट बंद कर दिए जाएं ताकि कोई इसमें खलल न डाल पाए। राष्ट्रगान पूरा होने पर सिनेमा हॉल के गेट खोल दिए जाएं।

LEAVE A REPLY