जयपुर: भारत में लोकतंत्र के लिये प्रासंगिक विकास पर चर्चा के लिये जयपुर में दो दिवसीय ‘लोकतंत्र का त्योहार’ का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव के आयोजक सुधीर सोनी ने संवाददाताओं को बताया कि इसका आयोजन आंजनेय सेवा समिति और टाक इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में छह सत्रों में 17 और 18 मार्च को किया जायेगा जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, आप नेता आशुतोष, पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी सहित कई गणमाण्य लोग हिस्सा लेंगे।

महोत्सव के दौरान देश के विभिन्न विषयों राजनीति, साहित्य, कला, स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, सिनेमा सहित अन्य मुद्दो पर चर्चा की जायेगी।

LEAVE A REPLY