जयपुर। घुड़सवारी के अनूठे एवं रोमांचक इंटरनेशनल इवेंट ‘गैलॉप्स ऑफ इंडिया‘ का आयोजन इस वर्ष मंडावा में 2 मार्च से 10 मार्च तक होने जा रहा है। इससे पूर्व यह आयोजन मोरक्को एवं ओमान में आयोजित किया गया था, जिनमें दुनियाभर के अनेक घुड़सवार शामिल हुए थे और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त हुई थी। अब इसका तृतीय संस्करण भारत में आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट के आयोजक, अंगद मंडावा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कम्पेटिटिव एंड्यूरेंस राइड में दुनियाभर से 70 होर्स राइडर्स शामिल होंगे, जो देशी मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की सवारी कर कुल 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। ये राइडर्स ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इजरायल, इटली, लक्समबर्ग, नॉर्वे, ओमान, पोलैंड, स्लोवाकिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड एवं यूएसए जैसे देशों से भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में भारतीय सेना की प्रतिष्ठित 61वीं कैवलरी भी शामिल होगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार मारवाड़ी घोड़ों की शानदार नस्ल के लिए राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान है। उन्होंने भारतीय मारवाड़ी घोड़े की नस्ल को बढ़ावा देने एवं लोकप्रिय बनाने हेतु इस इवेंट के आयोजकों को बधाई दी। ‘गैलॉप्स‘ घुड़सवारी का एकमात्र ऐसा इवेंट है, जो अत्यधिक एड्वेन्चरस होने के साथ-साथ स्पोर्टी है और टूरिज्म की दृष्टि से दुनिया का महत्वपूर्ण आयोजन है। उल्लेखनीय है कि गैलॉप्स का प्रथम संस्करण 2014 में ओमान के किंग सुल्तान कबूस के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 10 विभिन्न देशों के 110 घुड़सवार शामिल हुए थे। इसी प्रकार मोरक्कों में फरवरी 2018 में किंग मोहम्मद षष्टम के संरक्षण में इसका द्वितीय संस्करण आयोजित किया गया, जिसमें ओमान, जर्मनी, आयरलैंड, फ्रांस, स्लोवाकिया एवं मलेशिया की चार विदेशी टीमें शामिल हुई थी।

LEAVE A REPLY