Election Commissionm new website, op rawat,
Election Commissionm new website, op rawat,

जयपुर। राज्य में खीवंसर एवं मण्डावा विधानसभा के लिये उप चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे तथा मतगणना 24 अक्टूबर को की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन दोनों उप चुनावों के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि उप चुनाव के लिये अधिसूचना 23 सितम्बर को प्रकाशित की जायेगी और उसी दिन को नामांकन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर, 2019 तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की समीक्षा 1 अक्टूबर, 2019 को की जायेगी तथा अभ्यर्थितायें 3 अक्टूबर, 2019 तक वापस ली जा सकेंगी। मतदान दिनांक 21 अक्टूबर, 2019 को होगा तथा मतगणना हेतु 24 अक्टूबर, 2019 निर्धारित की गई है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 अक्टूबर, 2019 तक पूर्ण हो जायेगी।

आनन्द कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मण्डावा में कुल 2,28,201 मतदाता हैं उनमें से 1,18,053 पुरूष मतदाता एवं 1,10,148 महिला मतदाता हैं। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,859 सेवा नियोजित मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 259 मतदान केन्द्र हैं। इसी प्रकार से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खींवसर में कुल 2,50,180 मतदाता हैं उनमें से 1,30,919 पुरूष मतदाता एवं 1,19,261 महिला मतदाता हैं। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 596 सेवा नियोजित मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 266 मतदान केन्द्र हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव से संबंधित सभी तैयारियाॅं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के साथ ही जिला नागौर एवं जिला झुन्झुनूं में आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

LEAVE A REPLY