FIFA U-17 World Cup trophy.
The children of Slum settlements have the unique opportunity to see the FIFA U-17 World Cup trophy.
नई दिल्ली। भारत के प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडो यूरोप स्पोर्ट्स एंड लेजर प्रमोशनल काउंसिल, फुटबाल प्लेयर्स आॅफ इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) साथ आये हैं। इन तीन संस्थाओं ने भारत के पूर्व दिग्गजों की तस्वीरें प्रदर्शित करने के लिए 11 से 15 सितंबर तक एक फोटो प्रदर्शनी आयोजित करने का फैसला किया है। फीफा वर्ल्ड कप-2017 के मुख्य परियोजना निदेशक, ओलम्पिक खिलाड़ी एस.एस हकीम (एसएआई) ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में प्रदर्शनी आयोजित करने की घोषणा की। इस अवसर पर हकीम ने कहा, “1948 से 1962 तक भारतीय फुटबाल टीम का प्रदर्शन प्रशंसनीय था।
भारत ने 1948 से 1970 तक ओलंपिक और एशियाई खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस युग को भारतीय फुटबाल के स्वर्ण युग के रूप में कहा जा सकता है। दुर्भाग्य से, जनता और यहां तक कि खिलाड़ी न तो हमारी उपलब्धियों से अवगत हैं और न ही भारतीय फुटबाल की रिवायती नामों से अवगत हैं।  हमें भारतीय जनता के बीच फुटबाल के लिए उत्साह को वापस लाने की जरूरत है। इस फासले को भरने के लिए और पूर्व खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमने एक पहल की है ताकि उभरते खिलाडी दक्ष एवं अनुभवी खिलाडियों की तस्वीरों और उनके किस्सों को जान कर प्रोत्साहित हो सकें। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य अक्टूबर 2017 में भारत में होने वाले फीफा (यू -17) विश्व कप में अच्छी प्रदर्शन के लिए भारतीय (यू -17) टीम को प्रोत्साहित करना भी है। हकीम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है की इस प्रदर्शनी में स्कूल और महाविद्यालयों के खिलाड़ी और छात्र भारी संख्या में आएंगे और इन दक्ष खिलाड़ियों के बारे में जान कर प्रेरित होंगे।

LEAVE A REPLY