मास्को। फीफा वल्र्ड कप में आज रविवार को छह दिग्गज फुटबॉल टीमों के बीच मैच होंगे। विश्व कप के चौथे दिन होने वाले इस मुकाबले में पहला मैच कोस्टारिका और सर्विया के बीच होगा। दूसरा मैच जर्मन और मेकिसको तो तीसरा मैच ब्राजील व स्विटजरलैंड के बीच खेला जाएगा। ब्राजील ही एक ऐसी टीम है, जो हर वल्र्ड कप में खेल रही है। उसने कभी भी शुरुआती मैच नहीं हारे हैं।

हालांकि इस मैच में उसके सामने स्विटजरलैंड है। दोनों ही टीमें मजबूत है और उनके खिलाड़ी फॉर्म में है। वहीं सर्विया और कोस्टारिका टीमे कभी एक बार भी मैच नहीं खेले है। इनका पहली बार आमने-सामने हो रहा है। कोस्टारिका ने अमरीका व दूसरे देशों की टीमें को हराकर विश्व कप में जगह बनाई है। देखना होगा कि वह सर्बिया को शुरुआती मैचों में हरा पाती है या नहीं?। इसी तरह जर्मनी व मेकिसकों के बीच भी रोमांकच मुकाबला होगा। वे फीफा वल्र्ड कप में चौथी बार भिड़ेंगे। हर बार जर्मनी का पलडा भारी रहा है। उसे एक बार शिकस्त मिली है। तीन बार उसने मेकिसकों को हराया है। हालांकि मेकिसको टीम काफी मजबूत है। वे पिछली हारों का बदला लेने के लिए उतरेंगे।

LEAVE A REPLY