जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया और दिग्गज जाट नेता व पूर्व सांसद डॉ. हरिसिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अनुमति से सुभाष महरिया एवं पूर्व सांसद डॉ. हरीसिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश के कांग्रेस नेता और जाट नेता भी मौजूद थे। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने दोनों नेताओं का अभिनन्दन किया। पायलट ने कहा कि दोनों किसान नेता है, इनके पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को प्रदेश में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 28 महिनों में कांग्रेस का ना सिर्फ मत प्रतिशत में इजाफा हुआ है बल्कि सशक्त विपक्ष के रूप में जनता की मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। प्रदेश की जनता ने भाजपा को बड़ा जनादेश देकर सत्ता सौंपी थी, परन्तु सरकार में स्थापित होने के बाद से भाजपा का हर कदम जनविरोधी रहा है। प्रदेश के 10 लाख से भी ज्यादा किसान आज तक मुआवजे के लिए तरस रहे हैं। महरिया एवं डॉ. हरीसिंह के आने से उनके अनुभव का लाभ मिलेगा तथा दोनों नेता किसानों के हक में लड़ी जा रही लड़ाई को मजबूती प्रदान करेंगें। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी दोनों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला, विधायक नारायणसिंह भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY