नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के एक लोकसभा सांसद एक हाई-प्रोफाइल महिला से हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि महिला ने नशीला पेय पदार्थ पीलाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो ली और वीडियो बनाया है। इस वीडियो को वायरल की धमकी देकर पांच करोड़ मांग रही है। सांसद की रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वह और उसके साथी फरार बताए जाते हैं। घटना की रिपोर्ट गुजरात से भाजपा सांसद के.सी.पटेल ने करवाई है। रिपोर्ट में बताया है कि हाईप्रोफाइल महिला ने पहले मदद के बहाने संपर्क बढ़ाया। फिर उसने उसे गाजियाबाद स्थित घर बुलाया। वहां कोई नशीला सॉफ्ट ड्रिंक पिलाया, जिससे बेहोशी आ गई। उस स्थिति में महिला ने आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली और वीडियो भी बनाया। फोटो व वीडियो को दिखाकर पांच करोड़ रुपए मांग रही है। रकम नहीं देने पर महिला ने वीडियो वायरल करने तथा रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी है। पुलिस ने जबरन वसूली की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। विशेष पुलिस टीम मामले की जांच और आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। जांच में यह भी सामने आया है कि सांसद को फंसाने की धमकी देने वाली महिला ब्लैकमेलिंग के कथित धंधे में है। इस कृत्य में उसके कई ओर भी सहयोगी हैं। यह भी जानकारी आई है कि इस महिला ने कुछ महीने पहले एक ओर सांसद के खिलाफ झूंठा केस दर्ज करवाया था। यह गैंग सांसद व विधायकों से मदद के बहाने संपर्क करती है। फिर जान-पहचान बढ़ाकर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लेते हैं। इसके आधार पर ब्लैकमेलिंग का धंधा करते हैं।

LEAVE A REPLY